हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रस्तावित ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक’ को निरस्त करना तथा ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ इस संघटन पर प्रतिबंध लगाने हेतु विविध राजनीतिक दलों के विधायकों को ज्ञापन !
बेलगांव : २२ नवंबर से लेकर ३ दिसंबर की अवधि में बेलगांव में कर्नाटक राज्य के विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राज्य शासन के विविध सचिवों एवं विविध राजनीतिक दलों के विधायकों को प्रस्तावित ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून’ विधेयक निरस्त किया जाए तथा देशविरोधी कार्रवाईयां करनेवाले ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ इस संघटन पर प्रतिबंध लगाया जाए, इन मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
मध्यम एवं बडे हस्तकला उद्योगमंत्री श्री. आर.व्ही. देशपांडे, साथ ही लघुउद्योग मंत्री श्री. रमेश जारकिहोळ्ळी को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। विधायक श्री. सी.टी. रवि, श्री. विश्वेश्वर भट, श्री. सुरेशकुमार, श्री. आर. अशोक, श्री. ईश्वरप्पा, श्री. रवि सुब्रह्मण्यम, श्री. कृष्णप्पा, श्री. मुनीराजू साथ ही विधानपरिषद सदस्य श्री. वी. सोमण्णा, श्री. महंतेश कवटगीमठ, श्री. रामचंद्रगौडा को ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’, इस जिहादी संघटन पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। उपरोक्त सभी ने अधिवेशन में यह प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। उसके अनुसार भाजपा विधायकों ने अधिवेशन में इस विषय को रखा।
ज्ञापन प्रस्तुत करनेवाले इस शिष्टमंडल में अधिवक्ता श्री. चेतन मणेरीकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा, श्रीमती विदुला हळदीपुर, श्री. सुदीप बेळगावी, श्री. काशीनाथ शेट्टी एवं श्री. विजय कुमार सम्मिलित हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात