Menu Close

पाकिस्तान : जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल के विरूद्ध आंदोलन शुरू करेगा हाफिज सईद

सईद ने एक बयान में कहा कि नया कानून इस्लाम और पाकिस्तानी संविधान के विरुद्ध है !

hafiz-saeed-1

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना के हाफिज सईद ने सिंध प्रांत में जबरन धर्मांतरण को रोकने के मकसद से पारित विधेयक के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का एलान किया है और कहा है कि यह कानून इस्लाम विरोधी एवं संविधान के खिलाफ है। सिंध असेंबली ने हाल ही में सिंध आपराधिक कानून (अल्पसंख्यक सुरक्षा) २०१५ को पारित किया है जिसमें जबरन धर्मांतरण के षडयंत्रकारियों के लिए पांच साल की सजा और मददगारों के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इस विधेयक के अनुसार जबरन धर्मांतरण कराना दंडनीय अपराध होगा। वयस्कों को धर्मांतरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए २१ दिनों का समय दिया जाएगा। ‘साउथ एशिया पार्टनरशिप-पाकिस्तान’ (सैप-पीके) नामक संगठन के अनुसार पाकिस्तान में हर साल १,००० लडकियों को जबरन धर्मांतरण किया जाता है जिनमें अधिकांश हिंदू लडकियां होती हैं !

सईद ने एक बयान में कहा कि नया कानून इस्लाम और पाकिस्तानी संविधान के विरुद्ध है। उसने कहा, ‘इस्लाम विरोधी कानून के खिलाफ अपने आंदोलन में हम दूसरे राजनीतिक और धार्मिक संगठनों को साथ लेंगे !’ मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता ने कहा, ‘हम इस विवादित कानून को लेकर खामोश नहीं रहेंगे और देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे ताकि सिंध सरकार को इस इस्लाम विरोधी कानून को वापस लेने के लिए मजबूर किया जा सके !’ उसने आरोप लगाया कि भारत ने हमेशा प्रयास किया है कि सिंध में रहनेवाले हिंदुओं को पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया जाए, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *