Menu Close

केरल राज्य के विविध जिलों में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रवचनों के माध्यम से धर्मप्रसार

नवम्बर में केरल राज्य में किये गये धर्मप्रसार का ब्यौरा

hjs_logo

१. एर्नाकुलम जिला

‘केरल के एर्नाकुलम जिला के पळुरुत्ती में एसएनडीपी नामक संगठन की बैठक में एक प्रवचन आयोजित किया गया था। श्रीमती शालिनी सुरेश ने ‘पाप-पुण्य’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। उसका लाभ ४५ धर्माभिमानियों ने ऊठाया। अब यहां नियमित प्रवचन आरंभ किया गया है।

२. कोट्टयम जिला

कोट्टयम के कोडुमालून इस स्थान पर एक मंदिर में भागवत सप्ताह आरंभ था। उस निमित्त समिति के कार्यकर्ताओं को प्रवचन के लिए आंमत्रित किया गया था। कु. रश्मी परमेश्वरन ने ‘धर्माचरण’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। उसका लाभ ७० से भी अधिक धर्माभिमानियों ने ऊठाया।

२ अ. केवल दो मास ही प्रवचन के लिए उपस्थित रहने के पश्चात एक महिला ने नामजप आरंभ करना तथा उससे उसे मिली हुई अनुभूति : दो मास पूर्व समितिद्वारा इस मंदिर में एक प्रवचन संपन्न हुआ था। उस समय ‘श्री गुरूदेव दत्त’ के नामजप के संदर्भ में बताया गया था। एक महिला इस प्रवचन के लिए उपस्थित थी। अब वह नामजप भी करने लगी है। उस महिला के मुंह पर अधिक परिवर्तन दिखाई दे रहा था। उसने बताया कि, ‘अब मेरे पति का मद्यपान करना अब बंद हुआ है !’
– कु. अदिती सुखटणकर, केरल

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *