बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने फेसबुक के मुंबई स्थित कार्यालय की तलाशी ली है। पुलिस ने मैंगलुरु के एक संदिग्धद्वारा हिंदू देवियों पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में उसकी प्रोफाइल की जानकारी मांगी थी, जिसे फेसबुक ने साझा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध की प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फेसबुक के कार्यालय की छानबीन की। मैंगलुरु पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है और फेसबुक के विरुध्द असहयोग करने पर केस दर्ज किया है।
मैंगलुरु पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, फेसबुक के बांद्रा-कुर्ला स्थित कॉम्पलेक्स में गुरुवार को दोपहर २ बजे के बाद से सर्च अभियान चलाया गया। आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले संदिग्ध जब्बार उर्फ कुद्रोली के बारे में जानकारी देने से इनकार करने पर मैंगलुरु की न्यायालय ने पुलिस को फेसबुक के विरुध्द जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, इस सर्चिंग के बाद फेसबुक के प्रतिनिधियों ने भरोसा जताया है कि, उन्हें संदिग्ध के प्रोफाइल से संबंधित सारी जानकारियां ४८ घंटे के अंदर दी जाएंगी।
हालांकि फेसबुक के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘कुछ देवियों के बारे में जब्बार ने बेहद आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट किया था। इसे सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा था। इसके चलते मैंगलुरु में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी। इसके बाद पुलिस ने जब्बार के प्रोफाइल की जांच पड़ताल करनी शुरू की।’
मैंगलुरु ने पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के विरुध्द दो समुदायों के बीत तनाव फैलाने का प्रयास में धारा १५३अ के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा किसी समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में २९५अ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स