Menu Close

इराक, सीरिया में मारे गए आयएस के ५०,००० लड़ाके

वाशिंगटन : इराक और सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन के अभियान में इस्लामिक स्टेट (आयएस) के ५०,००० लड़ाके मारे जा चुके हैं। अगस्त २०१४ में गठबंधन ने अपना अभियान शुरू किया था। यह जानकारी अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

लगातार चलनेवाले अभियान में गठबंधन ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन एवं अन्य का उपयोग किया। इस दौरान इराक और सीरिया में आयएस जेहादियों के विरुध्द १६००० हवाई हमले किए गए।

इन हमलों में दो तिहाई हमले इराक में हुए। इसके अलावा गठबंधन ने आयएस के विरुध्द लड़ाई लड़ रही स्थानीय सेना को प्रशिक्षण दिया और हथियार मुहैया कराए।

अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा, “मैं कोई आकलन नहीं देने जा रहा, परंतु दुश्मन पर जिस तीव्रता से प्रभाव पड़ा है वह सामने है !” अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर उन्होंने कहा कि हवाई हमला सबसे अहम है।

हमलों में नागरिकों के हताहत होने का ध्यान रखा गया। गठबंधन के अनुसार, अभियान के दौरान १७३ नागरिक मारे गए हैं। आलोचकों का कहना है कि वास्तविक संख्या इससे ज्यादा है।

स्त्रोत : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *