तेहरान – ईरान की सरकार ने एक थीम पार्क खोला है जहां छोटे बच्चों को देश के शत्रूआें के खिलाफ लड़ना सिखाया जा रहा है। शत्रू राष्ट्रो में अमेरिका और इजरायल शामिल हैं। जो बच्चे आठ साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं वे इस थीम पार्क में सेना की ड्रेस पहन कर अमेरिका और इजरायल के खिलाफ ‘युद्ध’ लड़ सकते हैं।
‘वर्ल्ड ट्रिब्यून’ के अनुसार यह पार्क मशाद में खुला है। पार्क का नाम ‘द सिटी ऑफ गेम्स फॉर रेवलूशनरी चिल्ड्रन’ रखा गया है। जो बच्चे यहां आते हैं उन्हें १०-१० के समूह में बांट दिया जाता है और उसके बाद वे १२ स्टेज से गुजरते हैं जिसमें ईरान-इराक युद्ध, तीर्थस्थलों की रक्षा करना, बारूदी सुरंगों से गुजरना शामिल है।
बच्चों को सीरिया में आइएस के खिलाफ भी लड़ना, आतंकी समूहों के पुतलों पर बॉल फेंकना भी सिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं तो बच्चों को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले पर प्लास्टिक की बुलेट दागने को भी कहा जा रहा है।
थीम पार्क के मालिक हामिद सदेगही का कहना है बच्चों को ईरान के नेताओं के बारे में भी पढ़ाया जा रहा है। पार्क की मांग बहुत बढ़ती जा रही है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स