Menu Close

एलओसी पार करने के लिए पाकिस्तान हर आतंकवादी को दे रहा १ करोड़ रुपए : पीओके नेता का दावा

पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कारण देता रहा है कि, वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है। हालांकि सोमवार को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने पाक के इस दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। पीओके नेता रईस इंकलाबी ने एक जनसभा में कहा कि, पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है। उन्होने कहा कि, “आप (पाकिस्तान) किराए पर हत्यारे रख रहे हैं, आप उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार कराते हैं। यह सरहद पर तनाव का कारण है। हम इस आतंकवाद की निंदा करते हैं। अगर आप फायरिंग का इतना ही शौक है तो सेना से युद्ध करो।”

आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रईस इंकलाबी ने पूछा, “नेशनल एक्शन प्लान के अनुसार, जो आतंकवादी समूह पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं उन्हें पीओके में रहने और पनपने की सुविधा क्यों दी जा रही है ? हम इस्लामाबाद से इन्हें पूरी तरह समाप्त करने की अपील करते हैं।” सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *