Menu Close

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, मुंबई विभाग की ओर से उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया शिवप्रताप दिन

साहसी खेल, अफजलखान वधपर आधारित पथनाट्य एवं व्याख्यानों के माध्यम से जगाया गया धर्मतेज !

मुंबई : अफजलखान वध की घटना महाराष्ट्र के इतिहास में सुवर्णाक्षरों में लिखने जैसी घटना है । शिवाजी महाराजजी ने आतंकवाद को कैसे नष्ट किया जा सकता है, इसे इस घटना के माध्यम से प्रत्यक्षरूप से पूरे विश्‍व को दिखा दिया; परंतु अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाआें की रक्षा हेतु इस के पहले के पुरोगामी शासन द्वारा इस ऐतिहासिक घटना को विद्यार्थियों के इतिहास की पाठ्यपुस्तक से हटा दिया । आनेवाली पीढी को संभवतः इस घटना की जानकारी भी नहीं होगी । शिवाजी महाराजजी द्वारा किए गए इस पराक्रम का शाश्‍वत स्मरण रहे; इसके लिए विगत ४ वर्षों से शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान संगठन की ओर से मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी के दिन शिवप्रतापदिन मनाया जाता है । इस वर्ष भी मुंबई के लोअर परळ, दहिसर तथा नई मुंबई के कोपरखैरणे में शिवप्रतापदिन के उपलक्ष्य में साहसी खेल, व्याख्यान एवं अफजलखान के वधपर आधारित पथनाट्य प्रस्तुत किए गए ।

पू. भिडेगुरुजी द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रत्येक शिवप्रेमी कटिबद्ध हों ! – श्री. सागर चोपदार, मुंबई समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

आज हिन्दुआें की दयनीय स्थिति को देखते हुए हम सभी को संगठित होना आवश्यक है । श्री शिवप्रतिष्ठान की ओर से लिए जानेवाले ऐसे कार्यक्रमों द्वारा संगठन तथा शौर्यजागरण हो रहा है । इस माध्यम से समाज में छत्रपति शिवाजी महाराजजी के इतिहास के विषय में जागृति हो रही है । प्रत्येक शिवप्रेमी पू. भिडेगुुरुजी द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु कटिबद्ध हों ।

कार्यक्रम हेतु अनुमति नकारनेवाली पुलिस का हिन्दुद्वेष !

दहिसर (पूर्व) मेें होनेवाले कार्यक्रम के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमती नही दी गई । पुलिस उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण से भेंट करनेपर अनुमति दी गई । (शांति के मार्ग से कार्य करनेवाले हिन्दुआें को अनुमति नकारनेवाली पुलिस उन्मत्त धर्मांधों को खुली छूट देते हैं ! क्या यह पुलिस का हिन्दुद्वेष नहीं है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *