सर्वश्रेष्ठ हिन्दू धर्म की आज दयनीय अवस्था हो गई है – कैलासगिरीजी महाराज, गिरीमठ
सावखेडा (संभाजीनगर) – हमें मुसलमान लडकी के नाखून भी नहीं दिखाई देते; परंतु हिन्दू लडकी के वस्त्र भी उचित नहीं होते । अपने प्राचीन, सर्वश्रेष्ठ एवं महान हिन्दू धर्म की आज यह दयनीय अवस्था हो गई है । गिरीमठ के कैलासगिरीजी महाराज ने ऐसा प्रतिपादित किया । वे संभाजीनगर के गंगापुर तहसील में सावखेडा गांव की हिन्दू धर्मजागृति सभा में बोल रहे थे । ४ दिसंबर को आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में ४०० से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपाqस्थत थे । महाराज ने आशीर्वादपर भाषण में हिन्दू धर्म का महत्त्व विशद किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रशंसनीय है ! – कैलासगिरीजी महाराज, गिरीमठ
हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रशंसनीय है, गिरीमठ के महंत कैलासगिरीजी महाराज ने इस प्रकार हिन्दू जनजागृति समिति की प्रशंसा की ।
संत के संकल्प से २०२३ में ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होगा अर्थात निश्चित होगा ! – श्री. कैलास कु-हाडे, धर्मयोद्धा संगठन
संत के संकल्प से २०२३ में हिन्दू राष्ट्र स्थापित होगा अर्थात निश्चित होगा ! गोवा में संपन्न पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के उपरांत ऐसा विश्वास उत्पन्न हो गया है ।
‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने के पवित्र कार्य में सभी को सम्मलित होना चाहिए ! – पराग गोखले, हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दूविनाशक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के कारण हिन्दुओं को असीम कष्टों का सामना करना पडा । हिन्दू नेताओं की होनेवाली हत्याएं, कश्मीरी हिन्दुओं की दयनीय अवस्था एवं गोहत्याबंदी होते हुए भी गायों की होेनेवाली हत्या यह सभी हिन्दूविनाशक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के कारण ही हो रहा है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने के पवित्र कार्य में सम्मिलित होना चाहिए ।
आत्मसुरक्षा हेतु प्रत्येक स्त्री को रणरागिनी बनना चाहिए ! – कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, रणरागिनी शाखा
आज पूरे देश में असुरक्षा का वातावरण देखते हुए प्रत्येक स्त्री को अब आत्मबलसंपन्न होना ही चाहिए । स्वसुरक्षा समय की आवश्यकता होने से सभी को अपनी रक्षा हेतु प्रशिक्षित होना ही चाहिए ।
विशेष
१. शेंदुरवादा, सावखेडा गांव के लडकों ने सभा के आयोजन में सक्रिय सहभाग लिया । शेंदुरवादा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षावर्ग के ७ लोग सभा की सेवा में सक्रिय थे ।
२. शेंदुरवादा के १२ लोगों ने पडोस के ८ गावों में जाकर प्रसार किया । शेंदुरवादा के ७ वीं कक्षा में पढनेवाले कु. गणेश शेळके ने ८ गावों में जाकर सभा का प्रसार किया था ।
३. सावखेडा से ४ कि.मी.दूरी पर स्थित ओजर गांव से कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ आए थे । धर्मासभा समाप्त होने पर गांव में जाकर उन्होंने अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों को सभा के सभी सूत्र बताए ।
४. सभा के उपरांत २ स्थान पर हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा ऐसी ही हिन्दू धर्मजागृति सभाओं को आयोजन करने की मांग की गई ।
५. सभा के पश्चात आयोजित पुनर्विलोकन बैठक में ८ गांवो के हिन्दुुत्वनिष्ठों ने धर्मशिक्षावर्ग के लिए एकत्रित आने का निश्चय किया ।