फिरोजाबाद : गायत्री मंत्र को अश्लील बताने के साथ ही उसका गलत शब्दों में उच्चारण कर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में मंगलवार को फिरोजाबाद के जनपद न्यायालय में हड़कंप मच गया। गुस्साए वकीलों ने इस संदेश को भेजनेवाले मुसलमान अधिवक्ता के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने एएसपी(ग्रामीण) को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ताओं ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बार एसोसिएशन से आरोपी अधिवक्ता की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की है !
जनपद न्यायालय में अधिवक्ता संजय प्रताप सिंह मंगलवार को न्यायालय परिसर स्थित अपने चैम्बर में बैठकर अपने काम में व्यस्त थे। उनके चैम्बर में उसी समय शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान भी साथ बैठे हुए थे। शैलेन्द्र के मोबाइल पर एक संदेश आया जिसे देखकर वह चकित रह गए, संदेश में गायत्री मंत्र की अश्लील व्याख्या की गई थी !
इस संदेश को चैम्बर में ही साथ बैठे अन्य अधिवक्ताओं ने भी पढ़ा। धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले इस संदेश को देखकर अधिवक्ताओं में रोष पैदा हो गया। उन्होंने इसे भेजनेवाले मुसलमान अधिवक्ता के खिलाफ जनपद न्यायालय परिसर में नारेबाजी की। उन्होंने संदेश भेजनेवाले अधिवक्ता की खोज भी की किंतु वह पहले ही कहीं फरार हो गया था।
इसके बाद सभी अधिवक्ता एकजुट होकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमर सिंह से मिले और उन्हें लिखित में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने संदेश भेजनेवाले अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के साथ ही उन्होंने संदेश की कॉपी भी संलग्न की।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमर सिंह ने बताया कि अधिवक्ता संजय प्रताप सिंह ने मोहम्मद यामीन नामक अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के महासचिव पंचम सिंह गुर्जर ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मोहम्मद यामीन की सदस्यता को खत्म करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स