Menu Close

आकाशवाणी पर १९ दिसंबर से सुन सकेंगे महाभारत

नई देहली : छोटे पर्दे पर इतिहास रचने वाले बी आर चोपड़ा के लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ का १९ दिसंबर से आकाशवाणी पर रेडियो अवतार में प्रसारण होगा। एक अधिकारी ने बताया कि, इस धारावाहिक का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक ‘‘हिंदी क्षेत्र’’ के प्रमुख ७० चैनलों समेत देहली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के एफएम गोल्ड स्टेशनों पर भी होगा।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आकाशवाणी पर महाभारत सुनना एक बेहतरीन अनुभव होगा और आप यात्रा के दौरान भी कार के स्टीरियो और मोबाइल रेडियो के माध्यम से इसका आनंद उठा सकते हैं। यह आकाशवाणी की वेबसाइट पर भी लाइव उपलब्ध होगा।’’

आकाशवाणी के हिंदी जोन में बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पोर्ट ब्लेयर और देहली शामिल हैं। इस धारावाहिक को १४० एपिसोड में बांटा गया है और इसकी अवधि ३० मिनट रखी गई है।

इस श्रृंखला की शुरुआत १९ दिसंबर को सुबह ११.३० बजे से होगी। यह शो ३० जून, २०१७ को समाप्त हो जाएगा। मूल धारावाहिक ९४ एपिसोड का था और यह २ अक्तूबर १९८८ से २४ जून १९९० तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था।

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *