देहली के जंतरमंतर पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
देहली : रेल स्थानकों पर क्रूर मुगल बादशहा अकबर का छायाचित्र न लगाए, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा का सूत्र संयुक्त राष्ट्रसंघ में उपस्थित करने एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार की ओर भेजा गया ‘इस्लामिक बैकिंग’ का प्रस्ताव सरकार द्वारा न स्वीकारा जाए इस हेतु देहली के जंतरमंतर पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया । इस आंदोलन मे शिवसेना, अखंड भारत मोर्चा, बजरंग दल, वैदिक उपासना पीठ, वेद भारती संस्कार विद्यालय, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के कार्यकर्ताओंं के साथ विविध हिन्दुत्वनिष्ठ धर्माभिमानियों ने सहभाग लिया ।
हिन्दुुत्वनिष्ठों द्वारा वक्त किए गए विचार
१. श्री. नीरज सेठी, राज्यप्रमुख, शिवसेना, देहली : हम रेल स्थानकों पर मुगल बादशहा अकबर का छायाचित्र एवं कथाएं कभी नहीं लगाने देंगे तथा बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ सदैव खडे रहेंगे !
२. श्री. संदीप आहुजा, अखंड भारत मोर्चा, देहली : जिस महाराणा प्रताप ने अकबर को अपने सामने घुटने टेकने पर विवश किया, उस अकबर को सम्मान देने का विषय देश में चल रहा है । हिन्दुस्थान का इतिहास कलंकित कर उस में धर्र्माfनरपेक्षता घुसाने का प्रयास चल रहा है । यह हिन्दू समाज को नष्ट करने का प्रयास है ।
३. श्री. प्रणव मिश्र, वेद भारती संस्कार विद्यालय, बदायू, उत्तरप्रदेश : गजनी के कार्यकाल में अल्प राशि में मां-बहनो का विक्रय किया जाता था । उन दुराचारियों को आज ‘महान’ दिखाया जा रहा है ।
४. श्री. दीपक सिंह, बजरंग दल, देहली : हिन्दुओं पर अत्याचार होते समय अन्य हिन्दू मूकदर्शक बनकर केवल उनकी ओर देखते हैं; परंतु जिसप्रकार अपने देवी-देवताओं ने धर्म की रक्षा की, उसीप्रकार हम हिन्दुओं को भी धर्मरक्षा करना आवश्यक है ।
५. श्री. अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था : जिस क्रूर अकबर ने ४५ सहस्र हिन्दुओं की हत्या की, उस अकबर का उदात्तीकरण करने का प्रयास देश में चल रहा है । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को इसका विरोध करना चाहिए । इस देश में पुन: ‘हिन्दू राष्ट्र’ आएगा, तभी हिन्दुओं पर होनेवाला अन्याय समाप्त होगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात