-
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कर्नाटक सरकार के अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक के विरुद्ध सफल उपक्रम !
-
बार-बार होनेवाली हिन्दू नेताओं की हत्याओं के विरुद्ध कर्नाटक विधानसभा में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सूत्र उपस्थित
बेलगांव : २२ नवंबर से ३ दिसंबर की कालावधि में कर्नाटक विधानसभा का अधिवेशन बेलगांव में आयोजित किया गया । इस अवसर पर विधानसभा में अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक प्रस्तुत करने की सरकार की योजना थी । इस विषय में जानकारी प्राप्त होते ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआे ने कांग्रेस के २० मंत्रियों से भेंट कर उन्हें अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक के विरोध में अपनी भूमिका स्पष्ट की ।
हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. मोहन गौडा ने मंत्रियों को विधेयक के त्रुटियों की जानकारी दी । सभी मंत्रियों ने समिति की भूमिका समझकर उसे सकारात्मक प्रतिसाद दिया । कुछ मंत्रियोंने कहा कि, वे इस विधेयक के विरोध में है एवं अन्य कुछ मंत्रियोंने कहा कि , वे इस विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत न करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करेंगे ।
हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से भेंट कर विधेयक की त्रुटियों पर उनका ध्यान केंद्रित किया । समिति के इस उपक्रम में श्री. मोहन गौडा, अधिवक्ता श्री. चेतन मणेरीकर, श्री. काशीनाथ शेट्टी, श्री. अशोक भोज, श्री. विजय नंदकर, श्रीमती विदुला हलदापुर एवं डॉ. अंजेश कणगलेकर सम्मिलित हुए थे ।
प्रस्तावित विधेयक में हिन्दुओं के मतों पर विचार किया जाएगा ! – श्री. अंजनेयालू, समाजकल्याण मंत्री
समाजकल्याण मंत्री श्री. अंजनेयालू ने कहा कि, प्रस्तावित अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक में हिन्दू जनजागृति समिति के मतों पर विचार किया जाएगा । इस विधेयक पर विचार-विमर्श करने हेतु संसदीय व्यवहार सचिव के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा ।
हिन्दू नेताओं की हत्याओं के प्रकरण में भाजपा के विधायकों द्वारा विधानसभा में प्रश्नों का वर्षाव
हिन्दू जनजागृति समिति के सदस्यों ने ३० नवंबर को भाजपा विधायकों से भेंट कर हिन्दू नेताओं की हत्याओं के संदर्भ में विधानसभा में सूत्र उपस्थित करने की मांग की थी । उसके अनुसार भाजपा के विधायकों ने इस प्रकरण को विधानसभा में उपस्थित कर कठोर जांच करने की मांग की । ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर प्रतिबंध लगाए जाने का सूत्र भी विधानसभा में उपस्थित किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात