आश्विन शुक्लपक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६
बेरुत : इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने सीरिया के उत्तरी कुर्दिश क्षेत्र में १० लोगों का सिर काट दिया। इनमें सात पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है। उसका कहना है कि आईएस की बढ़त का विरोध करने वाले लोगों को डराने के लिए यह कदम उठाया गया है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि आईएस विरोधी पांच कुर्द लड़ाकों और चार सीरियाई अरब विद्रोहियों को मंगलवार को कोबानी के पश्चिम में पकड़ा गया और उनका सिर काट दिया गया। कोबानी तुर्की की सीमा के पास कुर्दों का शहर है जिस पर आइएस घेरा डाले हुए है। जिन पांच कुर्द लड़ाकों का सिर काटा गया है उनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
उनके मुताबिक एक कुर्द नागरिक का भी सिर काट दिया गया। दूसरी ओर बुधवार को अमेरिकी नेतृत्व में कोबानी शहर की घेराबंदी किए हुए आइएस लड़ाकों पर हवाई हमले प्रारंभ किए गए। इस बीच तुर्की की सरकार ने आइएस के खिलाफ संभावित कार्रवाई का दायर बढ़ाने को लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा है।
सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक तुर्की सीरिया और इराक में सैनिक भेज सकता है और आइएस के खिलाफ हमले के लिए विदेशी सैनिकों को अपने अड्डों के प्रयोग की अनुमति दे सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि उनके देश के विमान इराक में आइएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व में किए जा रहे हवाई हमले में शामिल होंगे।
स्त्रोत : नई दुनिया