Menu Close

विधानसभा में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के साथ एल्फिंस्टन रोड का नाम बदलने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

मुंबई : मुंबई के हवाई अड्डे का नाम अब बदला जा रहा है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बाबत का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में रखा जिसे सदन ने एकमत से मंजूर किया है । प्रस्ताव में और भी कुछ बदलाव सुझाए गए हैं ।

मंजूर प्रस्ताव के अनुसार, छत्रपति शिवाजी आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब छत्रपति शिवाजी महाराज आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहलाएगा । इसी तरह मध्य रेल का प्रमुख रेलवे स्‍टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कहा जाएगा ।

यह दोनों यात्री टर्मिनल के नामों को सोलहवीं शताब्दी के मराठा शासक शिवाजी भोसले, जिन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता है, उनके नाम पर रखा गया है । इससे पहले हवाई अड्डे का नामांतरण पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और शिवसेना के नेता बालासाहब ठाकरे ने किया था ।

इसी तर्ज़ पर पश्चिम रेल के उपनगरीय स्टेशन एल्फिंस्टन रोड को प्रभादेवी नाम देने का प्रस्ताव भी सदन ने एकमत से मंजूर किया है । जल्द ही आवश्यक सरकारी आदेश निकालकर इन बदलावों को अंतिम मंजूरी दी जाएगी ताकि बदले हुए नाम प्रतिदिन उपयोग में आ सकें । ज्ञात हो कि हाल ही में राज्य की बीजेपी सरकार ने पश्चिम रेल के एक और प्रस्तावित उपनगरीय रेल स्थानक का नाम ओशिवरा से बदल कर राम मंदिर किया है ।

सरकार की आेर से जानकारी दी गयी है कि, इन नामों के बदलाव की मांग स्थानीय स्तर से उठी थी और जनभावना का ख्याल करते हुए सरकार ने यह निर्णय लिए हैं ।

स्त्रोत : एनडीटीवी

Tags : Pro Hindu

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *