कार्तिक कृष्ण 8, कलियुग वर्ष 5114
बाइं ओरसे पत्रकारोंको संबोधित करते हुए श्री. अजय संभूस एवं श्रीमती वैशाली कोथमिरे (छायाचित्रमें)
नागपुर (महाराष्ट्र) : पटाखोंपर हिंदू देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र अंकित होते हैं । पटाखे जलानेके उपरांत उनकी धज्जियां उडकर वे पैरोंतले कुचले जाते हैं । इसलिए देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंका अनादर होता है । यह अनादर रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा यहांके निवासी जनपदाधिकारी प्रमोद भुसारी, महापौर श्री. अनिल सोले एवं विशेष शाखाके पुलिस आयुक्त अंकुश धनविजय धंतोलीको एवं सोनेगांव बर्डी पुलिस थानेमें ज्ञापन दिए गए ।
भुसारीने कहा कि ‘‘जहां पटाखे बनते हैं, उस स्थानपर आप यह ज्ञापन दें । मैं भी अपने पर प्रयास करता हूं ।’’ विशेष शाखाने नागपुरके २२ पुलिस थानोंमें संगणकीय पत्रद्वारा यह जानकारी देनेके विषयमें कहा है । इस अवसरपर समितिके श्री. अशोक लिखिते, श्री. सुभाष झंवर, श्री. अतुल आर्वेन्ला तथा सनातन संस्थाके श्री. मधुकर गुरव उपस्थित थे ।
देवी-देवताओंके छायाचित्रोंवाले पटाखोंका विक्रय करनेवालोंके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया जाएगा ! – पुलिस
अकोला (महाराष्ट्र) : हिंदू जनजागृति समितिद्वारा यहांके जनपदाधिकारी, सिटी कोतवाली, जुना नगर, खदान पुलिस थानेमें ज्ञापन दिया गया । सिटी कोतवाली पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षक विलास पाटिलने कहा कि ‘हम जनपदाधिकारी, गृहविभागको आपके ज्ञापनकी प्रत भेजकर उसके अनुसार परिपत्रक निकालनेके संदर्भमें निवेदन किया जाएगा तथा अकोलामें ‘पटाखा डीलर्स एसोसिएशन’ को पत्र देकर ‘देवताओंके छायाचित्रोंवाले पटाखे क्रय न करने तथा फुटकर विक्रय करनेवालोंको भी एसोसिएशनद्वारा लिखित सूचना देने हेतु तथा ऐसा न करनेपर उनपर अपराधिक कार्यवाही करनेके संदर्भमें सूचित करता हूं । यदि आपको देवी-देवताओंके छायाचित्रोंवाले पटाखोंका विक्रय करते हुए कोई दिखे, तो हमें सूचित करें, हम उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करेंगे ।’ ज्ञापन देते समय समितिके श्री.धीरज जाधव, सनातन संस्थाके सर्वश्री अविनाश मोटे, अजय खोत, वसंत जोशी, श्री एवं श्रीमती राजंदेकर, श्रीमती माधुरी मोरे, श्रीमती प्रतिभा जडी, श्रीमती श्रुती भट एवं श्रीमती पाचडे उपस्थित थे ।
दीपावलीमें प्रदूषणकारी पटाखोंद्वारा होनेवाली आतिशबाजी रोकें ! – हिंदू जनजागृति समिति
ठाणे – दीपावलीमें देवी-देवताओंके छायाचित्रोंवाले पटाखे जलानेसे देवी-देवताओंका अनादर होता है । भारी मात्रामें होनेवाली पटाखोंकी आतिशबाजीके कारण वायु एवं ध्वनि प्रदूषण भी होता है । पटाखोंसे आग लगकर करोडो रुपयोंकी संपत्तिकी हानि होती है । अतः वर्तमान समयके महंगाईकी कालावधिमें धनका अपव्यय एवं प्रदूषण करनेवाले पटाखोंकी आतिशबाजी रोकनेका आवाहन हिंदू जनजागृति समितिके श्री. अजय संभूसद्वारा पत्रकार परिषदमें किया गया । इस अवसरपर सनातन संस्थाकी श्रीमती वैशाली कोथमिरेने कहा कि दीपावली आध्यात्मिक दृष्टिसे मनानेसे उसका हमें अधिक लाभ होता है ।
क्षणिका – इस अवसरपर पटाखोंके कारण होनेवाले दुष्परिणाम तथा देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रोंवाले पटाखे जलानेसे होनेवाली धर्महानिके विषयमें प्रबोधन करनेवाली दृश्यश्रव्य-चक्रिका दिखाई गई ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात