वॉशिंगटन : अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से चीन पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है। ट्रंप का कहना है कि, चीन ने अमरीका के जिस ड्रोन को चुराया है, उसे वो ही रख ले। बता दें कि चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में अमरीका के ड्रोन को जब्त कर लिया था।
चीन के प्रति आक्रमक रुख दिखा रहे हैं ट्रंप
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘चीन ने हमारे जिस ड्रोन को चुराया है हम उसे वापस नहीं चाहते हैं। इसे चीन ही रख ले।’ गौरतलब है कि, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद चीन को लेकर लगातार आक्रमक रुख अपना रहे हैं। इससे पहले भी वो कई बार चीन को अप्रत्यक्ष तौर पर धमका चुके हैं। उन्होंने दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। ताइवान की राष्ट्रपति से अनुसार को लेकर चीन ट्रंप से नाराज है और ट्रंप लगातार आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। इससे पहले व्यापार के मुद्दे और कर में अमरीका को छुट नहीं दिए जाने के मुद्दे को लेकर भी ट्रंप ने चीन को निशाना बनाया था।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा है कि, हम चीन से नौसेना के समुद्र के अंदर चलने वाले अंडरवाटर ग्लाइडर को वापस नहीं चाहते हैं। उसे चीन को ही रख लेने देना चाहिए।
स्तोत्र : पत्रिका