बेंगलुरु (कर्नाटक) – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए जानेवाले अत्याचार का निषेध करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बेंगलुरु
शहर के टाऊन हॉल में ११ दिसम्बर को राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन का आयोजन किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. जयंत, श्रीराम सेना के श्री. प्रितेश, सनातन संस्था की श्रीमती गायत्री राव, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. व्यंकटस्वामी रेड्डी ने इस आंदोलन के लिए संबोधित किया । उस समय उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘बांग्लादेशी हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा करने हेतु भारत सरकार को ही बांग्लादेशी सरकार पर ही दबाव डालना चाहिए । अन्यथा आगामी ३० वर्षों में बांग्लादेश में एक भी हिन्दु शेष नहीं रहेगा ।’ उस समय पृथक संगठनों के अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किए जानेवाले अत्याचार प्रतिबंधित करें – हिन्दु धर्माभिमानी
Tags : Atrocities on HindusHindu Janajagruti SamitiHindu OrganisationsHindu Rashtra Jagruti Andolanहिन्दुओं की समस्या