शिवसेना के विधायक भरतशेठ गोगावले द्वारा चेतावनी
यदि सर्वत्र के लोकप्रतिनिधियों द्वारा शिवसेना के विधायक का आदर्श लिया गया, तो पाठ्यपुस्तक में भारत का गौरवशाली एवं सत्य इतिहास अंतर्भूत होने में विलंब नहीं लगेगा !
‘एन.सी.ई.आर.टी.’ के विरूद्ध घोषणा देकर प्रदर्शन करते हुए शिवसेना के विधायक
नागपुर – शासन को राष्ट्रीय शिक्षा संशोधन तथा प्रशिक्षण संस्था अर्थात् ‘एन.सी.ई.आर.टी.के पुस्तक में छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास न छापनेवाले भ्रष्ट कामकाज पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए । गोवा राज्य में ‘एन.सी.ई.आर.टी.के पुस्तक से मुगलों के इतिहास की जानकारी हटा दी गई है । इसी आधार पर महाराष्ट्र में कक्षा सातवीं के पुस्तक में ‘एन.सी.ई.आर.टी.द्वारा छापे गए मुगलों के इतिहास की जानकारी त्वरित हटा कर छत्रपति शिवाजी महाराज का गौरवशाली एवं सत्य एवं उज्वल इतिहास छापा जाए, अन्यथा महाराष्ट्र में इसका उद्रेक होगा । शिवसेना के विधायक श्री.भरतशेठ गोगावले ने यहां विधानभवन के प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए ऐसी चेतावनी दी ।
‘एन.सी.ई.आर.टी.’ के पुस्तक में छत्रपति शिवाजी महाराज का यथार्थ इतिहास एवं उनका छायाचित्र छापा जाने की प्रमुख मांग को लेकर शिवसेना के विधायक ने विधानभवन के जीने पर प्रदर्शन किए । छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास प्रसिद्ध न करने के विषय में सभी विधायक ने ‘एन.सी.ई.आर.टी.का धिक्कार कर निषेध व्यक्त किया ।
श्री. भरतशेट गोगावले ने मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस एवं शिक्षामंत्री श्री. विनोद तावडे को एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ्यपुस्तक में जानकारी के संदर्भ में मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया है ।
इस आंदोलन में शिवसेना के विधायक सर्वश्री भरतशेठ गोगावले, राजेश क्षीरसागर, चंद्रदीप नरके, उल्हास पवार, मंगेश कुडाळकर, अजय चौधरी, किशोर पाटिल, शरद सोनावणे, सुभाष भोईर, मनोहरशेठ भोईर, प्रकाश अबिटकर, संजय रायमूलकर, राजाभाऊ वाजे, प्रकाश फातर्पेकर एवं डॉ. राहुल पाटिल आदि साqम्मलित हुए थे । इस अवसर पर विधायकों ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय !’, ‘छत्रपति का यथार्थ इतिहास प्रसिद्ध न करनेवाले एन.सी.ई.आर.टी.का धिक्कार हों !’, ‘जय भवानी जय शिवाजी !’, ‘एन.सी.ई.आर.टी.’ के पुस्तक में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज का पाठ अंर्तभूत होना ही चाहिए !’, ऐसी घोषणाएं दी गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात