बेरूत : जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में सोमवार रात ट्रक से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ली है। आतंकी संगठन से जुडी न्यूज एजेंसी ‘अमाक’ ने बयान जारी कहा, उसके एक सैनिक ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें १२ लोग मारे गए। बयान में आगे कहा गया है कि ‘गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की अपील पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।’
पाक नागरिक का घटना से कोई संबंध नहीं
मंगलवार सुबह एक ट्वीट में पुलिस ने कहा था कि यह हादसा एक ‘संभावित आतंकी हमला है’, लेकिन जर्मनी के अधिकारी इस हमले को आतंकवाद से जोडकर सार्वजनिक बयानबाजी से कतरा रहे थे। घटना के बाद बर्लिन पुलिस ने एक पाक नागरिक को भी हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं निकला। हादसे में अब तक १२ लोगों की मौत और ४८ के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।
संघीय अभियोजक को सौंपी गई जांच
बर्लिन की पुलिस ने कहा है कि राजधानी के भीड भरे क्रिसमस बाजार इलाके में जानबूझकर ट्रक घुसाने वाले लोगों में जिस पाकिस्तानी मूल के ड्राइवर को पकडा गया था, वह इस हमले का जिम्मेदार नहीं है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि असली मुजरिम अब भी पकड से दूर है और वह हथियारों से लैस हैं। गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच की जिम्मेदारी जर्मनी में आतंकी मामलों की जांच करने वाले संघीय अभियोजक को सौंप दी गई है। जर्मनी के न्याय मंत्री हाइको मास ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
संदर्भ : जागरण