Menu Close

पटाखोंकी आतिशबाजी अर्थात राष्ट्र, धर्म एवं स्वास्थ्यकी हानि – हिंदू जनजागृति समिति

कार्तिक कृष्ण 9, कलियुग वर्ष 5114


पत्रकारोंको संबोधित करते हुए समितिके श्री. अजय संभूस एवं श्रीमती वेदिका पालन (छायाचित्रमें)

शहापुर (महाराष्ट्र) : यहांके शासकीय विश्रामगृहमें समितिद्वारा आयोजित पत्रकार परिषदमें बोलते समय हिंदू जनजागृति समितिके ठाणे जनपद समन्वयक श्री. अजय संभूसने प्रतिपादित किया कि पटाखोंसे होनेवाले वायु एवं ध्वनिप्रदूषणके कारण मानवीय स्वास्थ्य संकटमें आता है । पटाखोंके कारण आग लगकर करोडो रुपयोंकी संपत्तिकी हानि तथा जलकर मृत्यु होनेकी घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं । पटाखोंकी आतिशबाजी अर्थात राष्ट्रहानि, धर्महानि एवं स्वास्थ्यहानि है । अतः क्या पटाखोंद्वारा आतिशबाजी करना उचित है ? इस बातपर हिंदुओंको गंभीरतासे विचार करना चाहिए । इस अवसरपर सनातन संस्थाकी श्रीमती वेदिका पालनद्वारा दीपावलीका आध्यात्मिक महत्त्व बताकर उसे शास्त्रीय पद्धतिसे मनानेका आवाहन किया गया ।

क्षणिका

१. अनेक पत्रकारोंने धर्मशिक्षावर्गके संदर्भमें पूछताछ की तथा कहा कि धर्मशिक्षावर्गकी आवश्यकता है ।

वाराणसीमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे शासनको ज्ञापन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : हिंदू जनजागृति समितिद्वारा दीपावलीके अवसरपर देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके चित्रोंवाले पटाखे जलानेसे देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु उत्तरप्रदेश शासनको ज्ञापन दिए गए हैं ।

१. अतिरिक्त जनपदाधिकारी (नगर) मंगलाप्रसाद सिंहको ज्ञापन देनेपर उन्होंने इस विषयमें सहयोग देनेका आश्वासन दिया तथा समितिके कार्यकी प्रशंसा की ।

२. वाराणसी मंडलके आयुक्तकी अनुपस्थितिमें उनके सहायक वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी एच.के. सिंहने इस विषयमें तत्काल  कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि आपका उपक्रम अच्छा है । समाजसे अग्रसर होकर कोई तो राष्ट्रके लिए ऐसा कार्य कर रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है ।

३. वाराणसी विभागके पुलिस महानिरीक्षक जी.एल.मीनाने इस विषयमें सहमति देकर १० जनपदोंमें ज्ञापन भेजनेका आश्वासन दिया । इस अभियानमें अधिवक्ता श्री. देशरत्न श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्री. अरुण कुमार मौर्य, डॉ. अजयकुमार जायसवाल, श्री. राजेश सेठ तथा समितिके श्री. चंद्रशेखर, श्री. राजन केसरी, श्री. राकेश सोनावली एवं श्रीमती प्राची जुवेकर इत्यादि सम्मिलित थे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *