यवतमाल – यहां श्री दत्त चौक मेें १७ नवंबर को दोपहर ४ से सायं. ६ की कालावधि में हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर रेल्वे स्थानकों पर क्रूरकर्मा अकबर का छायाचित्र रंगाने के लिए विरोध करना, बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा का सूत्र संयुक्त राष्ट्रसंघ में प्रस्तुत करना एवं इस्लामिक बैंकिंग का धर्मांध प्रस्ताव देनेवाले रिजर्व बैंक के अधिकारी की जांच कर उस पर आवश्यक कार्यवाही करना इत्यादि विषयों पर आंदोलन किया गया ।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बताए गए संकट पर ध्यान दें ! – श्री. लक्ष्मणलाल खत्री, हिन्दू महासभा
इस अवसर पर हिन्दूू महासभा के श्री. लक्ष्मणलाल खत्री ने कहा कि २५ वर्षं पूर्र्व सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा शहाबानो प्रकरण में परिणाम घोषित करते हुए कहा गया था कि स्त्री-पुरुष तथा भाषा में विषमता रखना असंभव होगा । इसलिए ‘समान नागरी कानून’ लाना आवश्यक है ।
अभी तक एक भी प्रधानमंत्री ने देश में समान नागरी कानून स्थापित करने हेतु प्रयास नहीं किया । श्री. खत्रीने इस आंदोलन के माध्यम से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बताए गए धोखे पर ध्यान केंद्रित करने का आवाहन किया ।
इस आंदोलन में वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. शिरभाते महाराज की वंदनीय उपस्थिति रही । पतंजली योगपीठ के श्री. संजय चांभारे तथा सनातन के साधकों के साथ ३० लोग उपस्थित थे । इस देश के परराष्ट्रमंत्री, रेल्वेमंत्री एवं अर्थमंत्री को दिए जानेवाले ज्ञापन पर ४०० लोगों ने हस्ताक्षर किए ।