युरोप तथा तुर्कस्थान में हुए जिहादी आतंकवादी आक्रमणाेंपर डोनाल्ड ट्रम्प का वक्तव्य !
अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष को जो बात ध्यान में आती है, वह भारत के शासनकर्ताआें को इतने साल में क्यों नहीं आर्इ ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
वॉशिंगटन – यूरोप और तुर्की में हुए आतंकी आक्रमणों को भयावह करार देते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि, आतंकवाद के इन कृत्यों ने देश में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के बारे में मैने दिया हुआ वक्तव्य सही सिद्ध हुआ है।
ट्रंप ने कहा, ‘जो भी हो रहा है, वह भयावह है। उन्होंने फ्लॉरिडा में अपने मार-ए-लागो क्लब में मीडिया से कहा कि यह मानवता पर आक्रमण है और हर कोई उनकी योजनाओं (अमेरिका में मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित करने) के बारे में जानता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यूरोप और तुर्की में हुए आतंकी आक्रमणों ने उन्हें अमेरिका में मुसलमानों के रजिस्ट्रेशन या उनका प्रवेश प्रतिबंधित करने की उनकी योजनाओं पर फिर से सोचने या फिर से मूल्यांकन करने को मजबूर किया है, ट्रंप ने कहा, ‘आप मेरी योजनाओं के बारे में जानते हैं।’ ट्रंप बोले, ‘कुल मिलाकर, मैं १०० प्रतिशत सही सिद्ध हुआ हूं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स