Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘श्रीकृष्ण फायरवर्क्स इंडस्ट्रीज’ से पटाखोंसे देवी-देवताओंका होनेवाला अनादर रोकनेकी मांग

आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘श्रीकृष्ण फायरवक्र्स इंडस्ट्रीज’से मांग – पटाखोंके माध्यमसे होनेवाला प्रदूषण एवं देवी-देवताओंके अनादरको रोंके !

flower_bombमुंबई –‘श्रीकृष्ण फायर इंडस्ट्रीज’की ओरसे www.krishnafireworks.com/contactus.html  जालस्थलके माध्यमसे देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय हो रहा है । इस विषयमें समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने ‘श्रीकृष्ण फायरवक्र्स इंडस्ट्रीज’को निषेधपत्र भेजकर पटाखोंसे होनेवाले प्रदूषण एवं देवी-देवताओंका अनादर रोकनेके विषयमें मांग की है ।

दूरभाषपर आस्थापनके श्री. नागेशसे संपर्क करनेपर उन्होंने कहा कि सभी लोग देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंकी निर्मिति कर रहे हैं । इसमें कुछ भी चूक नहीं है । इस समय श्री. वटकरने जानकारी देते हुए उनसे कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति पिछले आठ वर्षोंसे वैधानिक मार्गसे यह उपक्रम चला रही है तथा समितिने शिवकाशीके पटाखे निर्माता एवं उनके संगठनोंसे समन्वय कर आपत्तिजनक पटाखोंपर प्रतिबंध लगानेपर विवश किया है । समितिने ऐसी भी जानकारी दी कि शासनको चीनी(चायनीज) बनावटके प्रदूषणकारी एवं विनाशकारी रसायनयुक्त पटाखोंका आयात रोकनेके विषयमें सूचित किया गया है । इसपर श्री. नागेशने कहा कि आस्थापनके प्रमुख लोगोंसे वार्तालाप कर सूचित करता हूुं ।

धर्माभिमानी नागरिक नीचे दिए संपर्कपर निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं ।

श्रीकृष्ण फायरवक्र्स इंडस्ट्रीज, ८९८, कामाक रोड, शिवकाशी – ६२६१८९, तमिलनाडु
जालस्थल : www.krishnafireworks.com/contactus.html
कार्यालय दूरभाष क्रमांक : ९१-०४५६२-२७५७०३ / २७८२०३
उद्योगका दूरभाष क्रमांक : +९१-०४५६२ – २३८१०० / २३८०३५
फैक्स क्रमांक : +९१ – ०४५६२ – २७९६८९
संगणकीय पता : [email protected]

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *