Menu Close

पोप, पुतिन और ट्रंप को घर में घुसकर मारेंगे : इस्लामिक स्टेट

‘हम तुम्हारे ही घर में तुम्हें मारने आ रहे हैं’, यह धमकी मुस्लिम आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लड़ाकों ने विश्व के उन ताकतवर लोगों को दी है, जिनका जिक्र करने से पहले दुनिया के सब बाकी मुल्क भी सौ बार सोचते हैं।

ये ताकतवर लोग हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और वेटिकन सिटी के पोप।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी चुनाव के दौरान बग़दादी के आतंकियों ने सोशल मीडिया के जरिए ये बात पूरी दुनिया में फैलाई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से सच्चे मुसलमान पीछे हट जाएं।

उन्होंने मुसलमानों को चुनाव में दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के चुनाव में वो खून बहाने की तैयारी कर रहे हैं। और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कसम भी खाई थी।

वहीं रूस ने सीरिया-ईराक में घुड कर इस्लामिक स्टेट को जो नुक्सान पहुँचाया है, उससे इस्लामिक स्टेट हिल चूका है। इसी वजह से इस्लामिक स्टेट पुतिन को अपना सबसे बड़ा शत्रू भी मानता है।

वहीं रूस और अमेरिका की फौजें तो बग़दादी के आतंकियों के परखचे उड़ाने के लिए रेतीली जमीन को बारूद की आग से झुलसा रही हैं, किंतु वेटिकन के पोप से इस्लामिक स्टेट क्यूँ खफा है ?

तो बताते हैं कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी पोप को इस लिए निशाना बनाना चाहते हैं क्योंकि पोप ने सीरिया और इराक से भागकर आने वाले शरणार्थियों की मदद करने का ऐलान किया था।

स्त्रोत : रिव्होल्टप्रेस हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *