हिन्दुओं के संगठित कृति का परिणाम
नेवाडा : कैलिफोर्निया स्थित ‘केस इनहाऊस’ आस्थापन द्वारा ‘ऑनलाईन’ विक्रय किए जानेवाले उत्पादों पर श्री गणेशजी का छायाचित्र छाप कर हिन्दू देवी-देवताओं की विडंबना की जा रही थी । देवी-देवताओं के अपमान के इस प्रकरण में हिन्दुओं द्वारा निषेध व्यक्त किया गया था । कैलिफोर्निया में हिन्दुओं के विरोध के पश्चात आस्थापन द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले उत्पादों का विक्रय रोका गया है !
कुत्ते का पलंग, कुत्ते की चटई, पांवपोछ, स्नानागृह में चटई, लेगिंग्स, योग चटई इत्यादि वस्तुओं पर श्री गणेशजी का छायाचित्र छापा गया था । इन वस्तुओं पर हिन्दू देवी-देवताओं के छायाचित्र छापना अनुचित है । इसलिए हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अनादर हुआ है । अतः अमेरिका के हिन्दू धार्मिक नेता श्री. राजन जेद ने एक ज्ञापन द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले उत्पादों का विक्रय तत्काल रोकने की मांग की थी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात