Menu Close

दीपावली अभियान : मुंबई, नई मुंबई एवं अमरावतीमें पुलिस तथा प्रशासनको ज्ञापन

कार्तिक कृष्ण 10, कलियुग वर्ष 5114

हिंदू जनजागृति समितिका ‘दीपावली जनजागृति अभियान’

पटाखोंपर हिंदू देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके चित्र होते हैं । ये पटाखे जलानेके उपरांत उनकी धज्जियां उडती है तथा चित्र पैरोंतले रौंदे जाते हैं । इस कारण देवता एवं  राष्ट्रपुरुषोंका अनादर होता है । यह अनादर रोकनेके लिए हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे मुंबई, नई मुंबई एवं अमरावतीमें ज्ञापन दिए गए ।

मुंबई – समितिकी ओरसे मुंबई एवं नई मुंबई क्षेत्रमें ७५ पुलिस थाने, ६ पुलिस आयुक्त, ४ जनपद अधिकारी, २ विधायकोंको ज्ञापन दिया गया । नई मुंबईके महापौर सागर नाईक, मुंबई महापालिका स्थाई समितिके अध्यक्ष राहुल शेवाळेको भी ज्ञापन दिया गया ।

अमरावती – समितिकी ओरसे यहांके निवासी उपजनपदाधिकारी सचिन कळंत्रे एवं जनपद पुलिस अधीक्षक अजित पाटील सहित अमरावती फुटकर पटाखा विक्रेता संघके नगर अध्यक्ष माणिकराव मोरेको ज्ञापन दिया गया तथा देवताओंके चित्रोंवाले पटाखोंका विक्रय न करने हेतु निवेदन किया गया । इस समय समितिके सर्वश्री किरण दुसे, मिलिंद साखरे, अधिवक्ता प्राजक्ता वरूडकर, आकाश चिखलकर, अमोल शेगोकार, प्रफुल्ल टोंगे, विनोद जावरकर, सतीश टेटवार इत्यादि उपस्थित थे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *