Menu Close

आईआईटी बाॅम्‍बे के कैंपस की दीवारों से मॉडर्न भगवान हनुमानजी के चित्रों को शिवसेना के विरोध के बाद हटा दिया

देवताआेंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु कृति करनेवाले शिवसैनिकों का अभिनंदन ! अन्य हिन्दुआे ने भी देवता तथा धर्म का अनादर रोकने हेतु कार्यरत होना चाहीए ! – संपादक, हिन्दूजागृति

नई देहली : इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बाॅम्‍बे के कैंपस की दीवारों से भगवान हनुमानजी के चित्रों को हटा दिया गया है । ये कदम शिवसेना के विरोध के बाद लिया गया ।

गौरतलब है कि, आईआईटी बाॅम्‍बे की दीवारों पर मॉडर्न हनुमानजी के चित्र बनाए गए थे । इनमें हनुमानजी को एक हाथ में पर्वत तो दूसरे हाथ में गदा के स्‍थान पर पेेन लिए दिखाया गया था । उन्‍हें शॉर्ट्स पहने, स्‍मार्ट वॉच, ईयरफोन, चश्‍मा, टाई लगाए दर्शाया गया था । जिस पर शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराई थी ।

द इंडियन एक्‍सप्रेस से बात करते हुए शिवसेना के नेता दत्‍ता दालवी ने कहा, ‘शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी बाॅम्‍बे के कैंपस जाकर इन्‍हें हटाने की मांग की थी । ये चित्र खराब स्थिति में थे । इनसे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी । इसलिए हमने इसे हटवाया ।’

बता दें कि, आईआईटी की दीवारों पर अब फिर से सफेद पेंट कर दिया गया है । यही नहीं इस कल्‍चरल फेस्टिवल को आयोजित करने वाले स्‍टूडेंट काउंसिल ने लिखित में माफी भी दी है ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *