देवताआेंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु कृति करनेवाले शिवसैनिकों का अभिनंदन ! अन्य हिन्दुआे ने भी देवता तथा धर्म का अनादर रोकने हेतु कार्यरत होना चाहीए ! – संपादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बाॅम्बे के कैंपस की दीवारों से भगवान हनुमानजी के चित्रों को हटा दिया गया है । ये कदम शिवसेना के विरोध के बाद लिया गया ।
गौरतलब है कि, आईआईटी बाॅम्बे की दीवारों पर मॉडर्न हनुमानजी के चित्र बनाए गए थे । इनमें हनुमानजी को एक हाथ में पर्वत तो दूसरे हाथ में गदा के स्थान पर पेेन लिए दिखाया गया था । उन्हें शॉर्ट्स पहने, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, चश्मा, टाई लगाए दर्शाया गया था । जिस पर शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराई थी ।
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शिवसेना के नेता दत्ता दालवी ने कहा, ‘शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी बाॅम्बे के कैंपस जाकर इन्हें हटाने की मांग की थी । ये चित्र खराब स्थिति में थे । इनसे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी । इसलिए हमने इसे हटवाया ।’
बता दें कि, आईआईटी की दीवारों पर अब फिर से सफेद पेंट कर दिया गया है । यही नहीं इस कल्चरल फेस्टिवल को आयोजित करने वाले स्टूडेंट काउंसिल ने लिखित में माफी भी दी है ।
स्त्रोत : आज तक