हसन (कर्नाटक) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
हसन (कर्नाटक) : हसन में २० दिसंबर को हिन्दुओं पर अत्याचार करनेवाला व्रूâर मुगल शासक अकबर के छायाचित्र रेल्वे स्थानकों पर लगाने का निर्णय रद्द करने की मांग हेतु राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । हिन्दू महासभा, संस्कृति संघ, सनातन संस्था तथा हिन्दूु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता तथा अनेक धर्माभिमानी हिन्दू इस आंदोलन में सम्मिलित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात