भारतीय संस्कृतिविरोधी ‘सनबर्न फेस्टिव्हल’
सांगली : ‘सनबर्न फेस्टिव्हल’ भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। इसलिए उसे रद्द करें तथा वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में होनेवाले अनाचार टालने हेतु प्रशासनद्वारा विशेष रूप से ध्यान देने की मांग को लेकर रणरागिणी शाखा की ओर से यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यह ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार डॉ. योगश खरमाटेद्वारा स्वीकारा गया।
इस अवसर पर श्रीमती स्मिता माईणकर, श्रीमती कस्तुरी पट्टणशेट्टी, श्रीमती शीतल जोशी तथा हिन्दू धर्माभिमानी श्री. परिसा चौगुले उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात