Menu Close

ठाणे (महाराष्ट्र) : बजरंग दल के कार्यकर्ताओंद्वारा ४०० किलो गोमांस ले जानेवाला ट्रक पकडा गया !

राज्य में गोवंश हत्याबंदी कानून का क्रियान्वयन न होने का एक और उदाहरण !

जो कार्य पुलिस को करना चाहिए वह हिन्दुत्वनिष्ठों को करना पडता है !

ठाणे : नासिक से अवैध रूप से गोमांस भर कर मुंबई आने हेतु निकला टेम्पो बजरंग दल के कार्यकर्ताओंद्वारा सवेरे लगभग ५ बजे ठाणे के खारेगांव टोलनाके के पास पकड कर पुलिस के नियंत्रण में दिया गया।

पुलिसद्वारा इस टेम्पो में स्थित ४०० किलो गोमांस जब्त किया गया है। बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी कि गोमांस लेकर जानेवाला टेम्पो खारेगाव टोलनाके के समीप से जाएगा। इस जानकारी के आधार पर जाल बिछा कर कार्यकर्ताओं ने टेम्पो को रोक दिया गया। टेम्पोचालक मोहम्मद रईस कुरेशी ने फोन कर अन्य साथीदारों को सहायता के लिए आमंत्रित करते ही धर्मांधों का समूह टेम्पोचालक की सहायता के लिए एकत्रित हुआ। (अनभिज्ञ स्थान पर केवल एक भ्रमणभाष करने पर धर्मांधों का समूह एकत्रित होता है; इस से गोमांस ले जाने के मार्ग पर आनेवाली संभाव्य अडचनों के विषय में उन्हें पहले ही पूर्वसूचना दी जाने की निश्चित संभावना है ! क्या पुलिस इन संगठित अपराधियों को भी ढूंढेगी अथवा केवल पकडे गए अपराधियों को बंदी बना कर रूक जाएगी ? संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं धर्मांध के बीच विवाद होने के पश्चात कार्यकर्ताओं को धमका कर धर्मांधों ने पलायन किया। कार्यकर्ताओं ने चालक के साथ गोमांस से भरा टेम्पो कळवा पुलिस के स्वाधीन किया। चालक के साथ उसके साथीदार नौशाद इब्राहिम को पुलिसद्वारा बंदी बनाया गया है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *