Menu Close

मुंबई उच्च न्यायालय ने सनबर्न से संबंधित कागदपत्र तत्काल मंगाए !

भारतीय संस्कृति विरोधी ‘सनबर्न फेस्टिवल’

२७ दिसंबर को श्री. दत्तात्रय पासलकर ने अधिवक्ता श्री. विकास केसनंद के माध्यम से सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों ने किसी भी प्रकार की शासकीय अनुमति न लेकर, साथ ही वृक्षों की कटाई कर सडक का निर्माण करने के प्रकरण में याचिका प्रविष्ट की।

उसपर सुनवाई के समय न्यायालय ने इस कागदत्रों के विषय में पूछा। उसपर शासकीय अधिवक्ताओं ने कुछ कागदपत्रों की अनुमति लिए जाने की बात कही है। उसपर उच्च न्यायालय ने किन-किन विभागों की अनुमति ली है, इसके कागदपत्र २८ दिसंबर को सुबह ११ बजे तत्काल प्रस्तुत करें। यदि अनुमति नहीं होगी, तो हम इस फेस्टिवलपर रोक लगाएंगे, ऐसा आदेश दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *