Menu Close

पाकिस्‍तानी धर्मगुरु की तकरीर- मुसलमानों के अलावा किसी के लिए नहीं है पाकिस्‍तान !

अल्‍लामा खा‍दिम हुसैन रिजवी

पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे अत्‍याचारों को रोकने के लिए सिंध प्रांत की सरकार ‘अल्‍पसंख्‍यक रक्षा बिल’ लाई है। किंतु कट्टरपंथी धर्मगुरु और संस्‍थाएं इसका तीखा विरोध कर रही हैं।

पाकिस्‍तानी धर्मगुरु अल्‍लामा खा‍दिम हुसैन रिजवी कहते हैं, काफिर, काफिर बनकर दुनिया में रहे, उसको इजाजत है। किसी मुसलमान देश में यदि काफिर पनाह लेकर रह रहा हो और बगैर वजह किसी मुसलमान ने उसको कत्‍ल कर दे तो अल्‍लाह उसपर जन्‍नत हराम कर दे।

आगे उन्‍होंने कहा, मुसलमान काफिर भी हो जाए तो सब चीजों से महरूम हो जाता है। उसको तो हक ही नहीं रहता, उसको सिर्फ तीन दिन जिंदा रहने की मोहलत है, चौथे दिन उसका कत्‍ल कर दिया जाता है। ये पाकिस्‍तान सिर्फ हुज़ूर के लिए बना है। ये ना किसी मिर्जई के लिए बना है, ना किसी यहूदी के लिए बना है, ना किसी ईसाई के लिए बना है। न किसी नवाज के लिए बना है, न मिर्जई के यारों के लिए बना है। पाकिस्‍तान सिर्फ और सिर्फ रसूल-अल्‍लाह के लिए बना है।

वहीं प्रतिबंधित संस्‍था अहलू सुन्‍ना वल्‍ज़ामा के औरंगजेब फारूकी ने २५ दिसंबर को एक तकरीर में सिंध सरकार को अल्‍पसंख्‍यक रक्षा बिल वापस लेने की धमकी दी है। ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में वह जरदारी खानदान के सदस्‍यों का नाम लेते हुए सरकार को धमकाता नजर आता है।

स्तोत्र : जनसत्ता

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *