Menu Close

अफगानिस्तान : सिख समुदाय के प्रमुख की गोली मारकर हत्या, ५ वर्ष पहले भी हुआ था हमला

काबुल : अफगानिस्तान के अशांत शहर कुंदूज में सिख समुदाय के प्रमुख की गुरुवार (२९ दिसंबर) को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे देश के इस अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों में भय फैल गया है। पिछले तीन महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

टोलो न्यूज के अनुसार, शहर के हाजी गुलिस्तान कोचि हमान क्षेत्र में प्रात: नौ बजे नैचुरोपैथ लाला डेल सौज को गोलियों से भून दिया गया। बताया जाता है कि, उस समय वह अपनी दुकान पर जा रहे थे। घायल लाला की अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गयी। उनके रिश्तेदारों के अनुसार, ५ वर्ष पहले भी उनपर इसी तरह का हमला किया गया था परंतु वह बच गए थे।

कुंदूज के सुरक्षा प्रमुख मासूम स्टानिकजई ने इस घटना की पुष्टि की और पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘हालांकि जांच जारी रहेगी।’ इस घटना की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की गयी है और लोगों ने शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं भेजी हैं। प्रेम ने सरकार से इस घटना की सघन जांच करने और अपराधियों को कठघरे में खड़ा करने की मांग की, अन्यथा बचे खुचे सिख यह प्रांत छोड़कर चले जाएंगे।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *