Menu Close

धर्मपर होनेवाले आघातों के विरोध में आवाज उठाएंगे ! -विधायक विजय शिवतारे

शिवसेना के आमदार श्री. विजय शिवतारेजी को निवेदन देतेहुये  हिंदु जनजागृती समिती के श्री. शिवाजी वटकर

(अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून, श्रीमद्भगवद्गीता एवं पंढरपुर देवस्थान समितिद्वारा कसाईयोंको गौएं बेचनेका प्रकरण !

मुंबई (महाराष्ट्र), ३ मार्च (वृत्तसंस्था) – हिंदु धर्मपर आघात करनेवाला प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून निरस्त हो, भक्तोंद्वारा श्रद्धाके नामपर पंढरपुरके शासकीय ‘श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर देवस्थानको’ अर्पण की गई गौएं शासकीय मंदिर समितिद्वारा कसाईयोंको बेचनेके संदर्भमें अपराधियोंपर कार्यवाही हो तथा राज्यमें विद्यालय-महाविद्यालयोंमें‘श्रीमद्भगवद्गीता’ विषय विद्यार्थियोंको प्रतिदिन एक घंटा सिखाया जाए, ऐसी विविध मांगोंको लेकर हिंदु जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा पुणे जनपदमें पुरंदर विधानसभा मतदारसंघके शिवसेनाके विधायक श्री. विजय शिवतारेको कुछ समय पूर्व ही  मिलकर उन्हें गवाहोंके साथ निवेदन दिए गए । (प्रत्येक अधिवेशनमें केवल व्यक्तिगत स्वार्थ अथवा विकासके स्थानपर धर्मरक्षाके लिए प्रयास करनेवाली हिंदु जनजागृति समितिकी इस कृतिसे अन्य हिंदुत्ववादीसंगठन क्या कुछ सबक लेंगे ? – संपादक) इसपर उन्होंने समितिके प्रतिनिधिमंडलको आश्वासन दिया कि इन विषयोंपर विभिन्न संसदीय शस्त्रोंके माध्यमसे अनुवर्ती प्रयास कर विधानसभामें इस संदर्भमें आवाज उठाई जाएगी  । (धर्मरक्षा एवं धर्मशिक्षाके लिए सहायता करनेकी सिद्धता दर्शानेवाले शिवसेनाके विधायक श्री. शिवतारेका अभिनंदन ! ऐसे धर्माभिमानी एवं क्षात्रवृत्ति (लडाकू) विधायक ही हिंदु धर्मकी खरी शक्ति हैं ! – संपादक) 
इस अवसरपर समितिके प्रतिनिधिमंडलमें मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जनपदके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर एवं अन्य कार्यकर्र्ता सहभागी हुए थे । श्री. वटकरद्वारा श्री. शिवतारेको वर्ष २०१२ का सनातन पंचांग एवं आश्रमका प्रसाद भेंटस्वरूप दिया गया ।श्री. शिवतारेने समितिके ‘लव जिहाद’ ग्रंथकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ग्रंथ प्रत्येक घरमें पहुंचना चाहिए । मैं इसका दायित्व लेकर यह कार्य करूंगा । आप आवश्यकता पडनेपर मुझे संपर्क करें । मैं निश्चितरूपसे इस कार्यमें सहयोग दूंगा । उन्होंने समितिके कार्यकर्ताओंको संपर्क करनेके लिए अपने निजी सहायकका भ्रमणभाष क्रमांक दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *