नई देहली: ‘द संडे टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में मंत्री बेन वॉलेस ने बताया कि ब्रिटेन के खुफिया विभागों के प्रमुखों ने इस बात के लिए अवगत किया है और इससे निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आईएस द्वारा सीरिया और ईराक में रासायनिक हथियारों के उपयाेग की बात सामने आ चुकी है और अब इस बात की पूरी आशंका है कि यह आतंकी संगठन ब्रिटेन में भी इन हथियारों का उपयाेग करना चाहता है।
वॉलेस का मानना है कि मध्यपूर्व में अपनी पकड़ ढीली पड़ने के बाद आईएस अब ब्रिटेन को अपना बड़ा निशाना बना सकता है। निकट ८०० ब्रिटिश सैनिक सीरिया में आईएस के विरुध्द मोर्चा लेने गए थे, जिनमें से सिर्फ आधे ही वापस आ सके। निकट १०० सैनिकों की हत्या कर दी गई।
स्त्रोत : वेब दुनिया