Menu Close

श्रीलंका के श्री कोनेश्‍वरम मंदिर के प्रमुख का वहां के शासनद्वारा उत्पीडन !

विश्‍वभर में हिन्दू असुरक्षित !

जहां भारत सरकार एवं बडे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन यहां के हिन्दुओं के लिए कुछ नहीं करते, तो वहां के हिन्दुओं की सहायता करने की उनसे क्या अपेक्षाएं की जा सकती हैं ?

श्रीलंका का एक प्राचीन श्री कोनेश्‍वरम मंदिर

कोलंबो (श्रीलंका) : श्री कोनेश्‍वरम मंदिर न्यास के प्रमुख श्री. अरुल सुब्रह्मण्यम का श्रीलंका शासन की ओर से उत्पीडन किया जा रहा है। श्री कोनेश्‍वरम मंदिर श्रीलंका में स्थित एक प्राचीन मंदिर है तथा इस पवित्र मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कर अपना धर्मकर्तव्य निभानेवाले श्री. सुब्रह्मण्यम को पुलिसी कार्रवाई का सामना कर पड रहा है !

प्राचीन वस्तुओं का जतन करने की आड में श्रीलंका के त्रिंकोमाली जनपद में हिन्दुओं का उत्पीडन हो रहा है।

श्रीलंका शासन बौद्ध धर्म को प्रधानता देती है; इसलिए वहां हिन्दुओं के धार्मिक अधिकारों को छीना जा रहा है। शिवसेनाद्वारा श्रीलंका शासन के इस कृत्य का निषेध किया गया है। शिवसेना के श्री. मरावनपुलावू के. सचितानंथन ने कहा है कि, श्रीलंका में हिन्दू समुदाय सुरक्षित जीवन नहीं जी सकता ! (शिवसेना ही सदैव हिन्दुओं के लिए क्रियाशील रहकर प्रयास करती है। अतः हिन्दुओं को शिवसेना का आधार प्रतीत होता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *