Menu Close

महिलाआें को स्वसंरक्षण प्रशिक्षण देकर राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु सिद्ध करेंगे ! – श्रीमती रूपा महाडिक, रणरागिनी

सातारा – अभीतक हम जीवन में अनेक संघर्षों का सामना करते हुए आए हैं । अब समय के अनुसार स्थिति में परिवर्तन हो रहा है और उससे महिलाआें का जीवन प्रतिदिन असुरक्षित बन रहा है । हमें यदि ऐसा लगता हो कि, पुलिस महिलाआें की रक्षा करेगी, तो मुझे चिंता करने की क्या आवश्यकता है ? परंतु बहनों, अब आप ही विचार कीजिए कि, चाहे वह निर्भया प्रकरण हो अथवा कोपर्डी की घटना हो, अब हमारी रक्षा हमें ही करनी है, यह निश्‍चित है । इसीलिए आनेवाले कठीन समय में हिन्दू जनजागृति समितिप्रणीत रणरागिनी शाखा महिलाआें को स्वसंरक्षण का प्रशिक्षण देगी तथा माता-बहनों एवं युवतियों को स्वरंक्षण के साथ राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु सिद्ध करनेवाली है । रणरागिनी शाखा द्वारा चलाए जानेवाले इस उपक्रम में अधिकाधिक युवतियां सम्मिलित हों । श्रीमती रूपा महाडिक ने यह आह्वान किया । हिन्दू जनजागृति समितिप्रणीत रणरागिनी शाखा की ओर से देगावरोड के चंदननगर में हुए प्रवचन में वे बोल रहीं थी ।

महिलाआें में शौर्य एवं धैर्य का जागरण करने तथा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की क्षमता उत्पन्न करने हेतु रणरागिनी कार्यरत हैं । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभारप्रदर्शनी श्रीमती माधुरी फडके ने किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *