म्हापसा : अज्ञातों ने म्हापसा के ग्रीन पार्क होटेल के समीपवाली नदी के पास के तुलसी वृंदावन स्थल पर हिन्दुओं के देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खूले स्थान पर ऐसे ही छोड़ दी थी, वे सब बिखरी अवस्था में थीं। ये देवी-देवताओं का अपमान है ! धर्महानि रोकना, हरएक हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य है, यह जान कर स्थानीय जागृत धर्माभिमानियों ने मिलकर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का उचित रूप से पुनर्विसर्जन किया। हिन्दू जनजागृति समिति ने इस कार्य का दायित्व लिया।
गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक महासंघ, स्वराज्य, रणरागिणी, सनातन संस्था, पद्मनाभ संप्रदाय, स्वयंसहायता गुट, गिरी गांव के सरपंच श्री. फोंडू नाईक एवं ग्रामवासियों के साथ अनेक हिन्दुओं ने इस कार्य में सहभाग लिया।
इस अवसर पर पद्मनाभ संप्रदाय के श्री. आनंद पार्सेकर ने देवी-देवताओं के चरणों में क्षमा याचना की एवं गिरी गांव के सरपंच श्री. फोंडू नाईक ने बताया कि, यहां ‘देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मार्ग पर फेंक कर उनका अपमान न करें’ ऐसा फलक ही लगाएंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात