-
‘शिवाजी विद्यापीठ’ नहीं ‘छत्रपति शिवाजी महाराज विद्यापीठ’ !
-
अस्मिता संवर्धन हेतु हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम
सांगली : अस्मिता संवर्धन के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के ‘शिवाजी विद्यापीठ’ का ‘छत्रपति शिवाजी महाराज विद्यापीठ’ ऐसा नामकरण करने हेतु आरंभ किया गया उपक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है एवं इस उपक्रम को ब्राह्मण सभा सांगली एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से मैं मेरा समर्थन घोषित करता हूं ! ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने दैनिक सनातन प्रभात से बोलते हुए ऐसी जानकारी दी। वास्तव में विद्द्यापीठ स्थापना के समय ही ‘छत्रपति शिवाजी महाराज विद्यापीठ’ ऐसा होना चाहिये था, वैसा हुआ नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है !
जात-पात का विषय लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस और कितने दिन जनता को भ्रमित करेगी ?
ठाणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद परांजपे ने दाते पंचांग की प्रतियां जलाई। वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर कोई सूत्र न रहने से वह जात-पात का हौवा उत्पन्न कर राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री. केदार खाडिलकर ने कहा कि, अब जनता ने भी ऐसे लोगों को पहचान लिया है एवं वह उन पर कोई ध्यान ही नहीं देती !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात