Menu Close

ढाका आतंकी आक्रमण का मुख्य सूत्रधार नूरल इस्लाम मुठभेड में मारा गया

नूरल इस्लाम उर्फ मरजान

ढाका – बीते साल बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफे में हुए आतंकी आक्रमण का सूत्रधार पुलिस मुठभेड में मारा गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार शुक्रवार हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक ढाका आक्रमण का सूत्रधार था।

राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाध क्षेत्र में आतंकवाद रोधी एवं सीमा पार अपराध रोधी (सीटीटीसी) इकाई ने नव-जमात-उल-मुजाहिदीन के वॉन्टेड नेता नूरल इस्लाम उर्फ मरजान और एक अन्य अज्ञात चरमपंथी को ढेर कर दिया।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की सीटीटीसी इकाई के हेड मोनिरुल इस्लाम ने ‘द डेली स्टार’ से घटना की पुष्टि करते हुये कहा, ‘एक की पहचान मरजान के रूप में हुई है औैर दूसरे की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।’

पुलिस ने बताया कि गुलशंस हॉली आर्टिसन बेकरी में एक जुलाई को हुए आक्रमण के पीछे मरजान का दिमाग था जिसमें एक भारतीय सहित २२ लोग मारे गए थे। मोनिरुल ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर हमने तड़के तीन बजे छापा मारा। हमारे पहुंचने पर आतंकवादियों ने हम पर गोली चलाई। हमने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वे दोनों लोग घायल हो गए ।’ ढाका मेडिल कॉलेज अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने कहा कि एक जांचकर्ता के मुताबिक मरजान न्यू-जेएमबी का सबसे कम उम्र का कमांडर था। यह संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का एक नया धड़ा है जो इस्लामिक स्टेट से जुडा हुआ है। उसका संगठन के कई शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क था। मरजान को भारी हथियार चलाने में विशेषज्ञता हासिल थी। मरजान काफी समय तक गैबंधा के गोबिंदगंज स्थित आतंकी शिविर में रहा जहां उसने सात आतंकवादियों को कथित तौर पर प्रेरक प्रशिक्षण दिया। इन सात में से पांच आतंकी कैफे आतंकी आक्रमण में शामिल थे।

बीते साल एक जुलाई को आतंकवादी हॉली आर्टिसन बेकरी में घुस गए थे। हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया था औैर पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी। इसमें दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे।यह बंधक संकट ११ घंटे के बाद खत्म हुआ था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *