हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
सांगली : सांगली, मिरज एवं कुपवाड महापालिका क्षेत्र में कहींपर भी प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री न हो; इसलिए सभी बिक्रेताओं को सूचना देंगे, साथ ही गणराज्य दिवस का कार्यक्रम समाप्त होनेपर हमारे स्वच्छता निरिक्षक सभी मार्गों का भ्रमण कर मार्गपर यदि कहीं ध्वज पडे हों, तो उन्हें एकत्रित भी करेंगे। सांगली महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आंबोळे ने ऐसा आश्वासन दिया।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु महापालिका की ओर से सावधानी बरती जाए; इसके लिए उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय उन्होंने आश्वासित किया।
जिला परिषद के जालस्थलपर राष्ट्रध्वज के सम्मान के संदर्भ में लेखन प्रकाशित करेंगे ! – उपशिक्षाधिकारी, जिला परिषद
जिला परिषद के अंतर्गत आनेवाली विद्यालयों को इसकी जानकारी हो; इसलिए जिला परिषद का एक जालस्थल है। उसपर हमें हिन्दू जनजागृति का ज्ञापन प्रकाशित करेंगे, साथ ही सभी प्रधानाध्यपकों को भी सूचना देंगे। जिला परिषद के उपशिक्षाधिकारी (माध्यमिक) श्री. एम.एस. धोत्रे ने ऐसा आश्वासन दिया। ऐसा ही ज्ञापन जिला परिषद का प्राथमिक शिक्षा विभाग एवं सांगली जिलाधिकारी को भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री दत्तात्रय रेठरेकर, चंद्रशेखर पट्टणशेट्टी एवं दत्तात्रय कुलकर्णी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात