तिरूवनंतपुरम : सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के प्रवेश की योजना के परिप्रेक्ष्य में त्रावणकोर देवाश्वम बोर्ड ने आज कहा कि, वह मंदिर में १० वर्ष से ५० वर्ष उम्र वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को लेकर परम्परा और रिवाज को नहीं तोड़ेगा।
मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवाश्वम बोर्ड के अध्यक्ष प्रायर गोपालकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी को भी मंदिर की परम्परा और रिवाज को तोड़ने की अनुमति नहीं होगी।’’ वह महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई की योजना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। देसाई ने मंदिर में १०० महिलाओं के समूह के साथ प्रवेश करने की योजना बनाई है।
बता दे कि, मंदिर में १० वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।
स्त्रोत : एनडीटीवी इंडिया