धुलागढ (प. बंगाल) में धर्मांधों द्वारा हिन्दुआेंपर हुए आक्रमण करने के विरोध में ममता का पुतला दहन !
झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को शिवसेना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाली। साथ ही चेतावनी दी कि, यदि धुलागढ में हिन्दुआेंपर पर हो रहे अत्याचार नहीं रोके गए तो वो आंदोलन तेज करेंगे।
रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक शिवसेना ने रविवार को ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई।
शिवसेना प्रदेश महासचिव एवं युवासेना के प्रदेश प्रभारी संदीप मुखर्जी ने बताया कि, ये पुतला दहन पश्चिम बंगाल के धुलागढ में धर्मांधोंद्वारा हिन्दुआेंपर हुए आक्रमण के विरोध में किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, धुलागढ में हो रही इस घटना के बारे में मालूम होने पर भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी ने कोई कदम नहीं उठाया। जब मीडिया ने इस मुद्दे को उठाना चाहा तो उन पर ममता बनर्जी ने केस दर्ज करवा दिया।
शिवसेना प्रदेश महासचिव ने कहा कि, यदि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना होती है, तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करेंगे।
स्तोत्र : प्रदेश १८