वाराणसी : हिन्दु देवताआेंका अपमान करनेेवाली फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ तथा पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और शाहरुख खान की ‘रईस’ को थियेटर और मल्टीप्लेक्स में न दिखाने हेतु हिंदू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें ने एसएसपी, डीएम और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। समिति और अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा, फिल्म हमारे मन को ठेस पहुंचाने वाली बनी है। पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय सैन्य पर आक्रमण करे और हम उनके कलाकार को भारत में रोजगार दें, ये ठीक नहीं है। शाहरुख भारतीय हैं, उन्हें सबकी भावनाएं समझना चाहिए।
वहीं, मोहल्ला अस्सी को लेकर स्वामी धर्म दत्त ने कहा कि, फिल्म में भगवान शंकर का मजाक उड़ाया गया है, जो कोई भी सहन नहीं करेगा।
स्तोत्र : दैनिक भास्कर