Menu Close

जॉर्जियामें (अमेरिका) में हिन्दू मंदिर एवं शिवलिंगकी पवित्रता भंग !

आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा निषेध

जॉर्जिया (अमेरिका) – जॉर्जिया प्रांतके मन्रोमें स्थित विश्‍वभवन नामक शिव मंदिरपर आक्रमण कर उसपर कुछ धर्मद्धेषियोंने अश्‍लाघ्य लेखन किया तथा मंदिरके बाहर स्थित कक्षसे कुछ पवित्र वस्तुएं एवं शिवलिंग बाहर निकालकर उन्हें काला रंग लगाया । (करोडों हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेपर ध्यान देकर क्या मोदी शासन अमेरिकाको इस घटनाके संदर्भमें स्पष्टीकरण मांगेगा ?- सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस घटनाका निषेध करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने मुंबई स्थित अमेरिकाके दूतावासके उपराजदूतको पत्र लिखा । इस पत्रमें पुनः ऐसी घटनाएं न होने हेतु उपाययोजना करनेकी विनती की गई तथा पत्रकी प्रति भारतके विदेश व्यवहार विभागकी मंत्री सुषमा स्वराजको भेजी गई है ।

श्री. वटकरने अपने पत्रमें कहा है कि विश्‍व भवनमें वर्ष २०१३ में भी ऐसी घटना हुई थी । उस समय इस इमारतके वातानुकूलित तंत्र निष्फल कर दिए गए थे । भगवान शिव हिन्दुओंके उपास्यदेवता हैं । इस प्रकारसे शिवकी मूर्तिका अनादर करनेसे जॉर्जिया प्रांतमें रहनेवाले हिन्दुओंकी भावनाओंको ठेस पहुंची है । मंदिर हिन्दुओंका श्रद्धास्थान है, जिसके माधयमसे वातावरणमें सात्त्विकता प्रसारित होती है एवं साधना करनेके लिए प्रोत्साहन मिलता है । इस घटनाके संदर्भमें हमें अमेरिकाके हिन्दुओंद्वारा अनेक पत्र आए । हमारी ऐसी भावना है कि हिन्दुओंके मंदिरोंकी सुरक्षा करना अमेरिकाके शासनका कर्तव्य है । विशेषतकर कुछ समय पूर्व ही सम्पन्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके अमेरिका भ्रमणकी पाश्र्वभूमिपर दोनों ही देशोंके सम्बन्ध मित्रतापूर्ण रहें, ऐसी हमारी इच्छा है । अतः समिति आपसे विनती कर रही है कि पुनः ऐसी घटना न होने हेतु उपाययोजना की जाए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *