Menu Close

लक्ष्मणस् आर्ट एन्ड क्राफ्ट जालस्थल से हो रहे हिन्दु देवताआें के अनादर का धर्माभिमानी हिन्दुआें की ओर से निषेध !

विगत अनेक वर्षों से व्यावसायिक कारणों के लिए हिन्दुआें के देवताआें का उपयोग कर उनका अनादर किया जा रहा है । वर्तमान शासन द्वारा इसके विरुद्ध कानून बनाकर इसपर प्रतिबंध लगाया जाना अपेक्षित है; परंतु वैसा किया नहीं जाता, यह हिन्दुआें का दुर्भाग्य है । इसके लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात

नई देहली : लक्ष्मणस् आर्ट एन्ड क्राफ्ट द्वारा निर्मित विविध वस्त्रप्रावरण एवं घरैलु सजावट की वस्तुआेंपर देवताआें के चित्र छापकर देवताआें का अनादर किया है । हिन्दू देवताआें का अनादर करनेवाले ये उत्पाद इस आस्थापन के जालस्थलपर ऑनलाईन बिक्री के लिए उपलब्ध किए गए हैं । इस आस्थापन द्वारा निर्मित बेडशीट, टी-शर्ट, बैग इत्यादी वस्तुआेंपर श्रीगणेशजी, श्रीकृष्णजी एवं श्रीलक्ष्मीजी जैसे हिन्दू देवताआें के चित्र छापे गए हैं । हिन्दू देवताआें का अनादर करनेवाले इस जालस्थल का हिन्दू धर्माभिमानियों द्वारा निषेध किया गया है ।

इस लिंक पर देवताआें के चित्र वाले टी-शर्ट्स बेचे जा रहे है : http://www.laxmansartncraft.com/hindu-indian-gods-printed-t-shirts.html

अनेक धर्माभिमानी हिन्दुआें ने इस अनादर के विरुद्ध हिन्दू जनजागृति समिति की ओर परिवाद किए हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें ने इस आस्थापन के मालिक अभिजीत पटेल एवं श्रीमती सीता पटेल से भेंट कर देवताआें के छायाचित्र व्याप्त इन उत्पादों को अपने जालस्थल से हटाए जाने का आह्वान किया । समिति के कार्यकर्ताआें ने उनको इसका संज्ञान दिलाया कि, जब वस्त्रप्रावरण एवं घरैलु सजावट की वस्तुआेंपर देवताआें के चित्र छापने से हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, साथ ही उससे एक अयोग्य प्रथा का प्रारंभ होता है । देवताआें के चित्र व्याप्त वस्त्रप्रावरण जब पुराने होते हैं, तब उनको कचरे में फेंका जाता हैं और उससे देवताआें के चित्रों का अनादर होता है; परंतु इस आस्थापन की ओर से इस विषय में किसी भी प्रकार का सकारात्मक प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ है ।

धर्माभिमानी हिन्दू निम्न क्रमांक पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे है !
+91-8808661161 / +91-8527169909 / अभिजित +91- 9792041225

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *