Menu Close

समाजपरिवर्तन के लिए निरपेक्ष रूप से निरंतर प्रयास करनेवाले संगठनों के कार्य की सूची बनाकर उन्हें उचित रूप से प्रसिद्ध करना चाहिए – अजय केळकर

एकत्रित आए विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार

पंढरपुर : आज समाज में हिन्दू जनजागृति समिति निरपेक्ष रूप से कार्य कर रही है । समिति द्वारा अनेक लोकोपयोगी, सामाजिक, राष्ट्राभिमान जागृत करनेवाले तथा धर्म पर होनेवाले आघातों को विरोध करनेवाले उपक्रम चलाए जाते हैं । इसलिए पत्रकारों को हिन्दू जनजागृति समिति समान समाज परिवर्तन हेतु निरपेक्ष रूप से निरंतर प्रयास करनेवाले संगठनों द्वारा किए जानेवाले कार्य की सूची बनाकर उसे उचित रूप से प्रसिद्ध करना चाहिए । दैनिक सनातन प्रभात प्रतिनिधि एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. अजय केळकर ने इसप्रकार अपना मनोगत व्यक्त किया । पंढरपुर में सामाजिक संगठनों की पत्रकारों द्वारा ६ जनवरी (पत्रकार दिन) को ‘अपेक्षा एवं संगठनों का दायित्व’ विषय पर आयोजित चर्चासत्र में वे बोल रहे थे ।

अजय केळकर

इस अवसर पर पंढरपुर नगरी की नगराध्यक्षा श्रीमती साधनाताई भोसले, पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे, ज्येष्ठ पत्रकार श्री. बाळासाहेब बडवे, पत्रकार संघ के नूतन अध्यक्ष श्री. दत्तात्रय खटवटे, देश के लिए प्रार्णापण करनेवाले सैनिक कुनाल गोसावी के पिता मुन्नागीर गोसावी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे । तरुण भारत के पत्रकार श्री. संकेत कुलकर्णी ने स्वागत एवं सूत्रसंचालन किया एवं प्रास्ताविक तथा कार्यक्रम का उद्देश्य श्री. अनिरुद्ध बडवे ने स्पष्ट किया ।

श्री. अजय केळकर ने आगे कहा कि हिन्दुओं की समस्या तथा घटना के संदर्भ में दैनिक के संवाददाता जब वार्तांकन करते हैं, तब हम भी समाज का एक घटक हैं, इस भावना से तथा उनकी संवेदनाओं को समझ कर उसे उजागर करना चाहिए । इस अवसर पर विविध क्षेत्र में कार्य करनेवाले विविध सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब, वारकरी संप्रदाय, ग्राहक पंचायत तथा महापालिका के साथ कुछ पत्रकारों ने अपना मनोगत व्यक्त किया ।

परिसमााqप्त के अवसर पर नगराध्यक्षा श्रीमती साधनाताई भोसले ने कहा कि आप द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों से मैं सहमत हूं । नगर की समस्याओं पर हल निकालने हेतु मैं आप के साथ हूं । आप के सुझावों की उचित रूप से सूची बना कर कृत्य करेंगे । इस अवसर पर ह.भ.प. रामकृष्ण वीर महाराज, श्री. सुनील वाळूंजकर, प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रसिाqद्धप्रमुख श्री. प्रशांत वाघमारे, सामाजिक कार्यकर्ती डिंपल घाटगे, ज्येष्ठ पत्रकार सत्यविजय मोहोळकर तथा श्री. संजय वाईकर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।

इस चर्चासत्र में श्री. अजय केळकर के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करनेवाले कुछ लोगों को पंढरपुर पत्रकार संघ एवं श्रमिक पत्रकार संघ पंढरपुर की ओर से स्मृतिचिह्ऩ देकर सम्मान किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *