Menu Close

महिलाओं पर बढनेवाले अत्याचारों के प्रकरणों में आरोपियों को न्यायालय कठोर दंड दें !- कु. भव्या गौडा, रणरागिणी शाखा

‘महिलाओं की सुरक्षा’ इस संदर्भ में टीव्ही ९ समाचार वाहिनी पर चर्चासत्र !

‘महिला सुरक्षा’ इस संदर्भ में सूत्र प्रस्तुत करती हुई कु. भव्या गौडा

बेंगळुरू (कर्नाटक) : शहर में महिलाओं के साथ छेड़खानी होना, यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक घटना है ! इस घटना के लिये राज्य शासन ही उत्तरदायी है। जो शासन राजस्व के लिये नए वर्ष के उपलक्ष्य में होनेवाले कार्यक्रमों को रात के २ बजेतक अनुमति देती है, वही शासन महिलाओं की सुरक्षा के संदर्भ में उपेक्षा करती है। आज अत्याचार करनेवालों में कानून का भय बिलकुल ही नहीं रहा; इसलिये ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

इस पार्श्वभूमिपर न्यायालयद्वारा भी ऐसे प्रकरणों में आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना आवश्यक है। रणरागिणी शाखा की कु. भव्या गौडा ने ऐसा प्रतिपादित किया। ३१ दिसंबर की रात को बेंगळुरू के एम जी मार्गपर कुछ महिलाओं के साथ हाल ही में छेड़खानी करने की घटना हुई थी।

इसी संदर्भ में टीव्ही ९ समाचार वाहिनी पर हालही में एक चर्चासत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में कु. गौडासहित जनता दल (सेक्यूलर) के नेता श्री. महेंद्रकुमार, अधिवक्ता श्रीमती प्रमिला नेसरगी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजुळा वासन ने भाग लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *