Menu Close

संगमनेर (महाराष्ट्र) के पशुवधगृह पर पुलिसद्वारा की गई छापामारी में ४७ गोवंश को छुडाया, ४०० किलो गोमांस भी जब्त !

महाराष्ट्र में गोवंश हत्याबंदी कानून की धज्जियां !

केवल कानून करने से कोई उपयोग नहीं, अपितु उसकी कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस यंत्रणा भी उतनी ही सक्षम होनी चाहिये !

नगर : इस जिले में संगमनेर के भारतनगर स्थित पशुवधगृह पर पुलिस ने छापामारी कर ४७ गोवंश को छुडाया तथा ४०० किलो मांस भी अपने नियंत्रण में कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ३ लोगों को बंधक बनाया है। इस पशुवधगृह को चलानेवाला धर्मांध नवाज कुरैशी भाग गया !

इस कार्रवाई में छुडाये गए गोवंश को कन्हे घाटी के पांजरपोळ में भेजा गया और नियंत्रण में लिये गये मांस को नष्ट किया गया।

मुंबई के ‘पिपल्स फॉर अ‍ॅनिमल अ‍ॅण्ड अ‍ॅनिमल वेल्फेअर बोर्ड ऑफ इंडिया’ इस संस्था के पदाधिकारियोंद्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई की। (इस प्रकरण की जानकारी प्राप्त होकर भी कार्रवाई के समय पुलिस प्रमुख आरोपी को क्यों नहीं पकड पाई ? इससे पुलिस की कार्यपद्धति पर ही प्रश्‍नचिन्ह उत्पन्न होता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक श्री. गोविंद ओमासे, पुलिस उपनिरीक्षक श्री. छबिलदास गवांडे सहित उनके सहयोगी पुलिसकर्मी सम्मिलित थे। इस कार्रवाई से राज्य में गोवंश हत्याबंदी कानून लागू होकर भी पशुवधगृहों में दिनदहाडे गोवंश की हत्या होने की बात स्पष्ट हो रही है ! (किसी संगठन के पदाधिकारियों के जो ध्यान में आता है, वह सभी यंत्रणा हाथ में होते हुए भी पुलिस के ध्यान में क्यों नहीं आता ? क्या, वो हफ्ता लेकर इस प्रकार के कृत्यों की ओर अनदेखी करते हैं ? इतनी बडी मात्रा में चल रही गोवंश की हत्या यदि पुलिस एवं प्रशासन के ध्यान में न आती हो, तो जनता को करों का भुगतान कर इनका पोषण करने की क्या, आवश्यकता है ? इस प्रकरण में संबंधित पुलिसकर्मियों की भी जांच होकर उनपर कार्रवाई होनी चाहिये ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

यह पशुवधगृह संगमनेर में अवैधरूप से चल रहा था। ‘पिपल्स फॉर अ‍ॅनिमल अ‍ॅण्ड अ‍ॅनिमल वेल्फेअर बोर्ड ऑफ इंडिया’ के पदाधिकारियों ने संगमनेर जाकर इस पशुवधगृह का निरिक्षण किया। यहांपर चल रही गोवंश की हत्याओं के संदर्भ में इस संगठन के श्री. चेतन शर्मा ने इस संदर्भ में नगर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. त्रिपाठी को जानकारी दी। तत्पश्‍चात संगमनेर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. अजय देवरे को सूचना दे कर यह कार्रवाई की गई।

बछडों की हत्या कर उनका मांस मुंबई में बेचा जाता है ! – श्री. चेतन शर्मा, पिपल्स फॉर अ‍ॅनिमल अ‍ॅण्ड अ‍ॅनिमल वेल्फेअर बोर्ड ऑफ इंडिया

शहर में बडी संख्या में गोवंशहत्या की जा रही हैं। बछडों की हत्या कर उनका मांस मुंबई में बेचा जाता है। नवाज कुरैशी नामक व्यक्तिद्वारा पशुवधगृह चलाए जाने की जानकारी प्राप्त होनेपर हमने इस संदर्भ में जांच कर पुलिस को उसकी जानकारी दी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *